दिल्ली सरकार केजरीवाल का प्रथम आगवन सिंगरौली में हुआ भव्य स्वागत-आंचलिक ख़बरें-शिव प्रसाद साहू

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 03 at 11.26.18 AM

 

सिंगरौली/वैढन  नगर निगम सिंगरौली नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार अब निर्णायक दौर में पहुंच रहा है। 45 वार्डों में चुनाव लड़ रहे पार्षद एवं मेयर पद के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेजी से आगे बढ़ चुका है।
महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रानी अग्रवाल के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से आये दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी सिंगरौली उर्जाधानी की धरती पर पहुंचे। रोड शो के दौरान जनता को दिये गये उद्बोधन में उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी को सिंगरौली की जनता ने बहुत मौका दिया। नतीजा सबके सामने है। सिंगरौली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखे लें , रानी दीदी को एक बार मौका दें दें काम नहीं करेगें तो दुबारा भगा देना। उन्होने कहा कि पाँच साल के समय में जनता से पूछ-पूछ कर उसके राय मशविरे के साथ सिंगरौली का विकास किया जायेगा। पाँच साल में सिंगरौली का हालात बदल देने का दावा किया। उन्होने कहा कि अभी भ्रष्टाचार यहां पर चरम सीमा पर है। अगर जनता आम आदमी पार्टी को अवसर देती है तो नगर निगम में ब्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया जायेगा। दिल्ली सरकार की तर्ज पर नगर निगम की सरकार काम करेगी।
दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये उन्होने कहा कि वहां पर कोई भी बीमार पड़ता है तो दिल्ली सरकार उसका मुफ्त इलाज करवाती है। बिजली पूरी तौर पर फ्री कर दी गयी है। यदि सिंगरौली के नगर निगम में आम आदमी पार्टी पदस्थ हुयी तो यहां भी हर संभव मादत जनता को देने का काम किया जायेगा। रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि मैं आपकी बेटी, बहू हूं। उसी प्यार और स्नेह के कारण एक बार फिर वे महापौर पद के लिए मैदान में उतरी हैं। यदि जनता उन्हें वही प्रेम और स्नेह फिर देती है तो जनता के पैसे की बंदरबांट नहीं होने दी जायेगी। नगर निगम बजट का सौ प्रतिशत विकास में लगवाने का काम किया जायेगा।WhatsApp Image 2022 07 03 at 11.26.17 AM

जिला मुख्यालय वैढ़न के सत्या इंटरनेशनल होटल से आम आदमी पार्टी का रोड शो शुरू हुआ काफिला चलता रहा लोग जुड़ते रहे। मस्जिद चौराहा पर भारी संख्या में खड़ी जनता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का स्वागत किया। वहां से काफिला गनियारी रोड होते हुए अम्बेडकर चौक तक पहुंचा। अम्बेडकर चौक पर पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की जय जयकारे आवज लगाई। अम्बेडकर चौक से काफिला वैढ़न, बिलौजी होते हुये फिर एनसीएल के बाउंड्री तक पहुंचा। प्रशासन का परमिशन न मिलने के कारण अरविन्द केजरीवाल आम सभा नहीं कर सके। हजारों-लाखों लोगों को अभिवादन के साथ अरविन्द केजरीवाल का हेलीकाप्टर उड़ गया।

Share This Article
Leave a Comment