मुख्यमंत्री जन सेवा कल्याण शिविर कार्यक्रम महुआ गांव में हुआ सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 01 at 5.12.39 PM

सिंगरौली/- प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए‌।योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो कोई पात्र व्यक्ति छूटने न पायें,यह जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की है।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएंगी।उक्त आशय की बात धौहनी विधायक कुवंर सिंह टेकाम ने कहा।उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर गाज गिर सकती हैं।अतः किसी भी प्रकार की कतई हीला-हवाली एवं लापरवाही न बरतें।खसरा नकल सहित राजस्व संबंधी जो भी अड़चने आ रही हैं अधिकारी,कर्मचारी बैठकर निराकरण करें।वहीं मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम धौहनी,पंचायत विभाग एसडीओ,निवास मंडल अध्यक्ष संतोष जयसवाल, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष रामकैलाश साहू उपस्थित रहे।इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जहाँ मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद,सुकन्या समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना सहित अन्य योजनायें संचालित कर लाभ प्रदान कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान सभी पंचायतों में निर्धारित तिथियों के अनुसार संचालित है।कोई भी पात्र हितग्राही जो योजनाओं के लाभ से वंचित हैं अपना आवेदन जमा करें। उन्हें पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।साथ महुआ गांव पंचायत में विधायक निधि से 5 हजार रूपए अमृलाल जोगी को दवा उपचार के लिए दिया गया।शिविर कार्यक्रम में उपस्थित जिला मंत्री श्रीमती द्रोपदी सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्याम वती सिंह,मंडल महामंत्री शिवलोचन पांडे, मंडल संयोजक व शोसल मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद साहू निगरी,पूर्व सरपंच रामसजीवन साहू निगरी,साहू समाज जिलाध्यक्ष जीवधन साहू बंजारी, उप सरपंच गीता साहू महुआगाव, राकेश साहू,बंशबहादुर सिंह, धर्मेंद्र साहू आनलाईन महुआगाव व अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे।WhatsApp Image 2022 10 01 at 5.12.37 PM

Share This Article
Leave a Comment