बहन की मौत से दुखी भाई ने उसी की चिता पर लेट कर दी जान-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 12 at 11.11.37 PM

सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बहन की मौत से सदमे में आए चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेटकर अपनी जान दे दी। मामला बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का है । मृतक चचेरे भाई-बहन के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम खेत गई ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी, जिसका शुक्रवार को सुबह कुएं में शव बरामद हुआ था। पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शाम 6 बजे प्रीति का अंतिम संस्कार किया गया था। दूसरे दिन शनिवार को ज्योति के बड़े पिता उदयसिंह का बेटा करण धार जिले से सागर के मझगवां बाइक से पहुंचा। वह बाइक को रोड पर खड़ी कर श्मशान घाट गया और बहन की धधकती चिता को प्रणाम कर वह उस पर ही लेट गया, जैसे ही गांव वालों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन जब तक श्मशान घाट पहुंचे 21 वर्षीय करण का शरीर बुरी तरह जल चुका था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह करण दांगी का अंतिम संस्कार ज्योति की चिता के पास ही किया गया।

Share This Article
Leave a Comment