ग्वालियर। पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे और साड़ी के बदले वोट मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो जिला पंचायत वार्ड नंबर एक की प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर की पंचायत का है. जहां प्रत्याशी के ससुर भीकम सिंह गांव में महिलाओं को साड़ियां बांटते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सुपावली गांव का बताया गया है. जिसमें प्रत्याशी के ससुर के साथ उनके समर्थक भी ढ़ेरों साड़ियां पकड़े हुए हैं और मतदाताओं के घर -घर जाकर साड़ियां बांट रहे हैं. हालाकिं वोट देने के लिए पैसे भी बांटे जाने की बात सामने आ रही है, लेकिन वीडियो में इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. मामला सामने आने के बाद इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य और सरपंच प्रत्याशी अंजना देवी ने मामले की शिकायत निर्वाचन कार्यालय में कर प्रत्याशी वर्षा की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है. निर्वाचन अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है।