अंतर जिला T20 क्रिकेट स्पर्धा में खंडवा ने जीता फाइनल-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 21 at 4.27.29 PM

 

झाबुआ, आईडीसीए के तत्वाधान में झाबुआ जिले द्वारा आयोजित अंतर जिला T20 स्पर्धा का फाइनल झाबुआ और खंडवा के बीच खेला गया ।
रोमांचक मुकाबले मैं खंडवा ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
झाबुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 औवर मैं सभी विकेट खोकर 138 रन बनाएं। हिमांशु टेलर ने 50 रन व मशीद कुरेशी नहीं 33 रन बनाएं। सचिन मंडलोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक मारी और कुल 5 विकेट लिए साथी गेंदबाज सद्दाम अहमद ने 2 विकेट लिए। 138 रन का पीछा करने उतरी खंडवा की टीम ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में 140 रन बनाकर 6 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। खंडवा की तरफ से बैटिंग करते हुए हार्दिक महाजन ने सर्वाधिक 52 रन बनाएं। मैन ऑफ द मैच सचिन मंडलोई को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नीरज यादव रहे। गेंदबाज महेश वर्मा और मैन ऑफ द सीरीज नीरज यादव रहे।
समापन एवं पुरस्कार वितरण शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जे एस सिन्हा एवं प्राध्यापक रविंद्र सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डीसीए के पदाधिकारियों बहादुर सिंह चौहान, पर्वत सिंह राठौर, नटवर सिंह राठौर, प्रताप सिक्का, विजय कुमार राठौर, यशवंत त्रिवेदी, अमजद खान द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद शास्त्री द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद स्वरुप उद्बोधन व पुरस्कार दिए गए।

Share This Article
Leave a Comment