दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी,हादसा टला-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 09 at 6.32.00 PM

तेज धमाका हुआ, पटरी से उतरने से बची, यात्रियों की आवाज पर रोकी मालगाड़ी.

औरैया। सोमवार की दोपहर पाता स्टेशन पर कानपुर जा रही मालगाड़ी तेज आवाज के साथ अचानक दो भाग में बंट गईं। मालगाड़ी बेपटरी होते होते बची। इधर मेन लाइन पर पैसेंजर गुजरी तो यात्रियों ने शोर मचाया। इस पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे पाता स्टेशन के पास पहुंची। तभी तेज आवाज के साथ मालगाड़ी दो भाग में बंट गई। तेज आवाज में मालगाड़ी को दो भागों में देख हड़कंप मच गया। मेन लाइन से गुजर रही पैसेंजर के यात्री शोर मचाने लगे। मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पल यह लगा कि मालगाड़ी बेपटरी हो सकती है लेकिन हादसा टल गया। चालक ने ट्रेन रोककर सूचना रेलवे कंट्रोलर को दी। कंट्रोलर ने डीएफसी लाइन पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका।इसके बाद मालगाड़ी का चालक मालगाड़ी को पीछे ले आया और रेलवे के कर्मचारियों के सहयोग से मालगाड़ी की कपलिंग को जोड़ा गया। करीब एक बजे चालक मालगाड़ी को कानपुर की ओर ले गया। जिसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली।

Share This Article
Leave a Comment