अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फरियादी बिच्छू खान निवासी जमुना कॉलरी की भैंस चोरी गई थी जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने फरियादी की भैंस जप्त करने के बजाय दूसरे की भैंस जप्त कर फरियादी को दे रहे थे ।जिस पर फरियादी ने इसकी शिकायत मंत्री बिसाहूलाल से की। मंत्री ने तत्काल जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को दिए थे पुलिस अधीक्षक की तो पूरा मामला सामने आ गया। कि भालूमाड़ा में पदस्थ एसआई विपुल शुक्ला व एसआई सलीम खान ने फरियादी की भैंस न जप्त कर दूसरे की भैंस को जप्त करते हुए फरियादी को दे रहे थे इतना ही नही पुलिस ने भैंस चोरों से पैसे भी लिए थे और आधे पैसे फरियादी को दे रहे थे, पूरी जांच के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों एसआई को लाइन हाजिर किया है