भैंस हुई चोरी के मामले में 2 एसआई हुए लाइन अटैच, एसपी ने की कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फरियादी बिच्छू खान निवासी जमुना कॉलरी की भैंस चोरी गई थी जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने फरियादी की भैंस जप्त करने के बजाय दूसरे की भैंस जप्त कर फरियादी को दे रहे थे ।जिस पर फरियादी ने इसकी शिकायत मंत्री बिसाहूलाल से की। मंत्री ने तत्काल जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को दिए थे पुलिस अधीक्षक की तो पूरा मामला सामने आ गया। कि भालूमाड़ा में पदस्थ एसआई विपुल शुक्ला व एसआई सलीम खान ने फरियादी की भैंस न जप्त कर दूसरे की भैंस को जप्त करते हुए फरियादी को दे रहे थे इतना ही नही पुलिस ने भैंस चोरों से पैसे भी लिए थे और आधे पैसे फरियादी को दे रहे थे, पूरी जांच के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों एसआई को लाइन हाजिर किया है

Share This Article
Leave a Comment