मानव सेवा के लिए वरदान *साबित हो रही है जय भोले सेवा समिति-संत राजू दास-आंचलिक ख़बरें- सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 15 at 4.17.44 PM

 

आज हरदोई के कौढ़ा आश्रम पर भोले सेवा समिति नारी शक्ति मोर्चा द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।संस्था द्वारा हर माह चित्रकूट अस्पताल के द्वारा जांच करवा कर निशुल्क मोतिया बिंदु का अपरेशन करवाया जाता है।नेत्र शिविर का उदघाटन जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय वीरेंद्र महाराज जी द्वारा किया गया ।इस महंत राजू दास जी ने कहा कि जय भोले सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करना बहुत पुण्य का काम है।मानव सेवा में किसी के नेत्र को रोशनी देने से बड़ा💯 पुण्य कोई नहीं है। जिला अध्यक्ष रेनू वर्मा जी ने बताया की मानव सेवा में 24 घंटे समर्पित रहने वाले वीरेंद्र महाराज जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं वाह ढेर सारा आशीर्वाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम पूज्य देवी दिव्यता जी ने बताया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के जन्मदिन के उपरांत में सभी संत व गरीब जनों को कंबल वितरण किए गए जिससे समिति को मिल रहे लाखो लाखो दुआएं समिति अध्यक्ष विरेंद्र राठौर जी ने कहा की सभी संत जन वह गुरु जन वह आए हुए सभी सम्मानित माताएं बहने अपनी अपनी दुआओं में याद रखना वाह सभी साधु संत अपना आशीर्वाद यूं बनाए रखें जिससे मानव सेवा केi लिए मिसाल बन सके जय भोले सेवा सेवा समिति वहां समिति संत हरिचंद्र महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई प्रदेश अध्यक्ष रेखा कुशवाहा जी ने कहा की निशुल्क अपरेशन कियाi जाएगा।और वापस घर तक भेजा जाएगा। रही। इस मौके पर लालाराम दीक्षित विवेक दास घमंडी कुशवाहा बिजेंदर रामनरेश कमल किशोर रामु राठौर मुस्कान सिंह नीतू सिंह शोभा शुक्ला मुस्कान सिंह आज कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment