उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस वक्त बड़ी आजीबोगरीब स्थिति बन गई जब दूल्हा तो सेहरा सजाकर निकाह के लिए पहुंचा लेकिन उधारी के झंझट ने फंसा दिया। तकादा करने वाले बारात का पीछा करते हुए पहुंच गए। दूल्हा बने युवक का मोबाइल फोन और रुपये छीन लिए। यह सब होता देख होने वाली दुल्हन के पिता ने रिश्ता तोड़ लिया। इसके बावजूद युवक प्रयास करता रहा कि बात बन जाए मगर, दूसरा पक्ष निकाह के लिए तैयार नहीं हुआ और बिना दुल्हन बरात लौट गई।
बरेली जिले के हाफिजगंज में रहने वाले मजदूर ने एक वर्ष पूर्व अपनी बेटी का निकाह भड़सर निवासी युवक से तय किया था। वह हरियाणा के पानीपत में मजदूरी करता है। युवक सोमवार को बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। परिवार के सदस्य साथ नहीं होने पर उसने लड़की वालों से कहा कि दोस्तों के साथ पानीपत से सीधे यहां आ गया हूं। स्वजन बाद में आएंगे। लड़की पक्ष ने बारात का स्वागत किया, दावत हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, इस बीच पानीपत से कुछ लोग बारात में आ गए। उन्होंने कहा कि दूल्हा बने युवक ने रुपये उधार लिए हैं, इसलिए वापसी चाहिए। उन युवकों ने दूल्हा से मोबाइल फोन व जेब में रखे रुपये ले लिए। कहा कि बकाया बचा पूरी रकम लेने के बाद ही जाएंगे। यह सब दुल्हन बनी युवती के पिता को नागवार गुजरा। उन्होंने निकाह से इन्कार कर दिया।
विवाद बढ़ता देख तकादा करने वाले चले गए और दूल्हा बना युवक दोस्तों के साथ एक परिचित के घर चला गया। मंगलवार को उसने दोबारा लड़की पक्ष से बात की तो कहा गया कि पिता को लेकर आओ, इसके बाद ही रिश्ते पर बात होगी। गुरुवार को उसके पिता पहुंचे मगर, लड़की पक्ष के लोग निकाह को तैयार नहीं हुए। दोपहर को दूल्हा बना युवक व बराती बनकर आए दोस्त बिना दुल्हन पानीपत लौट गए।