जिला कटनी – एन.बी. एस संघ के जिला कार्यकारिणी तथा सदस्यों द्वारा गत दिवस बरही में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर राममणि पटैल के साथ हुई मारपीट कि घटना का पुरजोर विरोध करते हुए कटनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए मारपीट में शामिल आरोपियों पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मांग की गई।
गौरतलब है कि विगत दिनों बरही के फॉरेस्ट कॉलोनी में एक महिला का शव फांशी पर झूलता हुआ मिला था जिसको लेकर मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के पति पर हत्या का आरोप लगाया गया था एवं बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ पर भी पीएम रिपोर्ट में हेर फेर का आरोप लगाया गया था और बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भारी भीड़ भाड़ के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया था इसी दौरान आधा सैकड़ों से अधिक आक्रोशित नदावन गांव सहित अन्य ग्राम के ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट करने कि घटना को अंजाम दिया गया जिसकी वीडियो भी शोसल मीडिया में खूब वायरल हुई थी जिसको लेकर पीड़ित बीएमओ द्वारा बरही थाने पहुंचकर 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिस रिपोर्ट के मुताबिक बरही पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 326 सहित अन्य धारो के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था, लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है जिसको लेकर ही आक्रोशित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियो द्वारा जिला के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया है एवं सही कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है आक्रोशित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिस द्वारा आंगे कि कार्यवाही नही की जाती है तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन कि रहेगी