झाबुआ , शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘‘भारतीय भाषा दिवस‘‘ के अवसर पर प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिंन्हा तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए । साहित्य समिति तथा आजादी का अमृत महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 09-12-2022 को ‘‘भारतीय भाषाओं का महत्व‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. अंकित बघेल, द्वितीय स्थान कु. शांति कटारा तथा तृतीय स्थान कु. दुर्गा बामनिया ने प्राप्त किया ।
व्याख्यानमाला में प्रमुख वक्ता डॉ. संजू गांधी ने अपने विचार व्यक्त किए । प्रो. जे.एस. भूरिया तथा प्रो. जेमाल डामोर ने भी भाषा तथा बोलियों का वर्तमान में महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना मुवेल ने किया तथा कार्यक्रम का आभार डॉ. लोहार सिंह ब्राह्मणे ने माना ।
इस अवसर पर प्रो. पी.एस. डावर, डॉ. सुकली डाबर, डॉ. प्रीति मालवीय, प्रो. दिलीपकुमार राठौड़ , डॉ. बंसीलाल डाबर, डॉ. राजू बघेल, डॉ. सुधीर बघेल, डॉ. हरिओम अग्रवाल तथा प्रो. धर्मेश परमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में बहुतायत संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।