बिजली विभाग की घोर लापरवाही-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 19 at 8.57.29 PM

 

ना खंबे गड़े ना तार लगे बिल बरावर आ रहे है दिया तले अंधेरा।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामभाई मेहर

 

बैरसिया:: राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के नजीराबाद क्षेत्र का मामला यहां बिजली विभाग की लापरवाही आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। अब तक देखने मे आया है कि कही बिजली की समस्या तो कही बिजली बिल की समस्या लेकिन बैरसिया तहसील के नजीराबाद क्षेत्र के ग्राम कालापीपल में बिजली विभाग ने हद कर दी। ना खंबे गड़े ना तार लगे लगभग पांच बर्षो से बिजली विभाग द्वारा बिल बरावर ग्रामीणों को भेजे जा रहे है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रतिनिधि राम भाई मेहर सोमवार को बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काला पीपल पहुंचे। तब ग्रामीणों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर को बताया कि बिजली विभाग द्वारा ना खंबे गाड़े ना तार लगाए पांच बर्षो पहले बिजली विभाग का ठेकेदार आया था सभी ग्रामीणों को एक एक बिजली का मीटर देकर चला गया। ठेकेदार ने कहा था कि समान ख़त्म हो गया है अभी आप लोग मीटर रख लो बाद में कनेक्शन जोड़ देगे। और सभी के मोवाइल नम्बर लिखकर ले गया। तभी से पिछले पांच बर्षो से लगातार बिजली के बिल आरहे है। ग्रामीणों इसकी शिकायत बिजली विभाग के आला अधिकारियों से भी कर चुके है। इसके बाद भी ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही हुई ग्रामीण पांच बर्षो से बिजली आने की बाट जोह रहे है।
बिना कनेक्शन बिल भेजने से ग्रामीणों में हड़कम मचा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बैरसिया तहसील के नजीराबाद क्षेत्र के ग्राम कालापीपल में शीघ्र ही बिजली के कनेक्शन देकर बिजली चालू कराई जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी नजीराबाद बिजली कार्यालय का घेराब कर उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी समस्त जुम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Share This Article
Leave a Comment