जिला कटनी – जनपद बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत डी बी वेयर हाउस के धान उपार्जन केंद्र खमतरा एवं बरही का गहनता के साथ अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद संघ मित्रा गौतम के द्वारा निरीक्षण करते हुए किसानों से पंजियन स्लाइड बुकिंग के संबंध जानकारी ली गई और किसानों से उपार्जन तौलाई के संबंध में जानकारी लेने पर किसानों ने बताया की धान तौलाई ठीक ढंग से हो रही है। एस डी एम ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा गया कि साफ सुथरा धान की तौलाई करें।