जिला स्तरीय दस्तक अभियान कार्यशाला व टीकाकरण समीक्षा बैठक सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 22 at 5.22.20 PM

झाबुआ, 22 जून, 2022। जिला स्तरीय दस्तक अभियान की कार्यशाला आज दिनांक 22 जून, को जिला स्तर पर आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ के निर्देशन मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक,डॉक्टर रचना अमलियार, प्रणय ताम्बरे, सोनल कुमार नीमा ,कपिल मोर्य समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी/ सीडीपीओ /सेक्टर चिकित्सा अधिकारी /बीपीएम /बीसीएम /बीईई /की उपस्थिति में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक चलने वाले दस्तक अभियान की समस्त गतिविधियों के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें अभियान में दी जाने वाली मुख्य 10 गतिविधियो अंतर्गत
1 जीरो से 5 वर्ष के नवजात/ बच्चों में पाई जाने वाली गंभीर बीमारियों का पहचान प्रबंधन एवं रेफरल करना।
2 शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल ।
3 गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन ।
4 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन।
5 बाल्य कालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिन्क टैबलेट का उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाना ।
6. 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण।
7 बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान ।
8 समुचित शिशु एवं बाल आपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना।
9 एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन ।
10 गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकरण एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेना ।
उक्त के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं समस्त अधिकारियों को समस्त गतिविधियां पूर्ण कराए जाने के निर्देश व विकासखंड स्तरीय समस्त टीम को दिए गए कार्य दायित्वो के निर्वहन समय सीमा के भितर किये जाने की सम्पूर्ण निर्देश भी दिये गये साथ ही साथ नियमित टीकाकरण और कोवीड टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही छूटे ना कि समीक्षा कर टीकाकरण प्रगति सुदृढ़ किये जाने के निर्देश समस्त को दिये गये।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment