सिंगरौली / कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि आम लोगो को आयुष स्वास्थ्य सेवा सरलता से मिल सके। घर पर ही आयुष स्वास्थ्य सेवा को सुलभता से मिल सके इसके लिए जिले में वैद्य आपके द्वारा योजना की सुरूआत की गई है।आम नागरिक अपने मोबाईल पर आयुष एप डाउनलोड कर आयुष की तीनो विधाओ आयुर्वेद,होमोपैथी, एवं यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञो से व्हीसी, काल के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर सकते। उन्होने बताया कि आयुष चिकित्सा विशेषज्ञो से आम नागरिक परामर्श ले सके इसके लिए इस एप को विकशित किया गया है। उन्होने बताया कि आयुष एप को चिकित्सा क्षेत्र में विशेंष सेवा के लिए राष्ट्रीय स्काच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होने बताय अब लगभग 40 हजार व्यक्तियो द्वारा आयुष एप डाउनलोड किया गया है।
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के आम नागरिको से आयुष एप को डाउन लोड करने का आग्रह किया गया है। वही सभी शासकीय अधिकारियो कर्मचारियो को अपने मोबाईल फोन पर आयुष डाउन लोड करने के निर्देश दिये गये है।