समिति के कालातीत बकायादारो से शत प्रतिशत वसूली करें-मुख्य कार्य पालन अधिकारी सीसीबी-आंचलिक खबरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 12 at 8.01.42 PM

 

झाबुआ दि. 12-01-2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ जिला अलीराजपुर के फिल्ड स्टाफ की समीक्षा बैठक केब्हीके अलीराजपुर मे आयोजित की गई । बैठक मे आर.एस.वसूनिया मुख्य कार्य पालन अधिकारी द्धारा समितियो की कम वसूली पर नाराजगी ब्यक्त करते हुये समिति प्रबंधको को निर्देश दिऐ बडे बकायादारों व कालातीत ऋणी सदस्यों से शत प्रतिशत वसूली माह जनवरी मे करे। इस कार्य मे तहसीलदार का सहयोग लिया जावे, शासकीय अर्दशासकीय कर्मचारियों पर बकाया राशि वाले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को कलेक्टर के हस्ताक्षर से नोटिस जारी करने व जिले के बंदुक लायसेंस धारी बकाया कालातीत सदस्यों को भी कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से नोटिस तामिल करवाया जावे।

शाखाओं व समितियों को आवंटित लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। वसूनिया द्धारा सभी बकायादारों को सूचना पत्र वितरण, कृषि व अकृषि ऋण वसूली, ऋण वितरण बढाने, पशूपालन, मत्स्य पालन केसीसी ऋण प्रकरणों के त्वरित निराकरण, भू- अभिलेख पोर्टल, समिति यो के एमपी आनलाईन कियोस्क सेंटरों के कार्य, जीएसटी, खाद भंडारण, तथा कालातीत सदस्यों पर वाद दायर कर वेधानिक कार्यवाही करने, पेक्स कंप्यूटराईजेशन की तैयारी आदि विषयों की विषयवार समीक्षा कर निर्देश दिये। सभी समितियों को 50% ऋण वसूली के लक्ष्य आवंटित कर पूर्ति करने के निर्देश दिये।
बैठक मे आर.एस. वसूनिया महाप्रबंधक, राजेश राठौर नोडल अधिकारी, एस.सी.वाघे क्षेत्रीय अधिकारी, तथा अलीराजपुर जिले के शाखा पर्यवेक्षक व समिति प्रबंधक व फिल्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment