28,06,2022 दिन मंगलवार को सतना कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 5 बजे।
नगरी निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु प्रथम चरण एवं द्वतीय चरण मे उपयोग होने वाली भी मशीनों का डीईओ लेबल रेंडमाइजेशन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 22,6, 2022 को किया जा चुका है। द्वतीय रेडमाइग्रेशन में आवंटित ईवीएम मशीनों का आर ओ लेवल रेंडमाइजेशन मतदान केंद्र वार किया जाना है आयोग द्वारा निर्धारित आर ओ लेवल रेंडमाइजेशन निम्न अतिथियों में संयुक्त कलेक्टर के सभागार में आयोजित किया जाएगा ।। अतः आर ओ लेवल रेंडमाइजेशन के दौरान संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उक्त नियत तिथि स्थान एवं समय सायं 5:00 पर उपस्थित होवे एवं अपने स्तर से राजनैतिक दल अभ्यर्थियों को सूचित करें, नगर पालिका परिषद मैहर एवं नगर परिषद न्यू रामनगर नागौद अमरपाटन रामपुर बघेलान कोटर द्वितीय चरण रेडिएशन 28,6, 2022 को शाम 5:00 बजे उपस्थित होकर मशीनों को देख व चेक कर सकते है।