झाबुआ, भील सेना संगठन झाबुआ की जिला स्तरीय वार्षिक बैठक का आयोजन मेघनगर झाबुआ रोड पर स्थित होटल होटल में की गई इस बैठक में झाबुआ जिले सहित अलीराजपुर जिले के युवा भी बड़ी संख्या में बैठक के लिए आए थे बैठक में भील समाज के कई अहम मुद्दों के साथ भील समाज के पलायन के विषय पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई पहुंचे थे l अलीराजपुर से पधारे भील सेना सुप्रीमो आदरणीय शंकर बामनिया जी के द्वारा आदिवासी भील समाज के पुरखों की तस्वीरों पर फूलमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l इसके तुरंत बाद भील समाज के योद्धाओं को मंच से अपनी अपनी बात भील समाज के बारे में रखने का मौका दिया गया कुछ वक्ताओं का कहना था की भील समाज में महंगी शादियों के कारण आज एक भील परिवार की शादी में कम से कम 5 से ₹6 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं इसी कर्ज मारे भील समाज के लोग परिवार के साथ जिंदगी भर अन्य राज्यों की ओर पलायन कर जाते हैं l अगर भील समाज में शादियां सस्ती हो जाएगी तो पलायन अपने आप रुक जाएगा और पलायन रुकेगा तो हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी उनका अन्य राज्यों में होने वाला शोषण भी रुक जाएगा l वही झाबुआ भील सेना जिलाध्यक्ष राजेश भूरिया के अनुसार भील समाज में वर्षों से चली आ रही शादियों के नाम से बहन बेटियों का दहेज लेना, वर्तमान समय में शादियों में इस्तेमाल की जा रही अंग्रेजी शराब, अपने पूर्वजों के दिए हुए वादयंत्र जैसे थाली मांदल और कुंडी जैसे वाद्य यंत्रों को नजरअंदाज कर पश्चिमी संस्कृति के डीजो को प्राथमिकता देने के कारण भील समाज पर कर्ज बढ़ जाता है और इसी कर्ज़ के चलते वे पलायन की ओर रूख कर लेते हैं l खवासा से पधारे तोलसिंह गरवाल जी ने भील सेना संगठन के इस मंच के माध्यम से भील समाज के युवाओं से अपील की है प्रत्येक घर से एक भील सैनिक को निकलकर अपने समाज के लिए आगे आना होगा l वहीं मध्यप्रदेश भील सेना संगठन के प्रदेशअध्यक्ष रमेश बघेल के द्वारा बताया गया कि भील समाज के मुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए हमें भील सेना संगठन को मजबूत करना होगा l भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने जोर देकर कहा की बहुत जल्द भील समाज की इन समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और समाज में पनप रही कुप्रथा पर प्रशासन के माध्यम से प्रतिबंध करवाने का काम किया जाएगा l कार्यक्रम समापन के तुरंत बाद भोजन की व्यवस्था भी की गई थी l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अलीराजपुर भाबरा जोबट राणापुर पिटोल झाबुआ थांदला खवासा सहित मेघनगर ब्लॉक के कई गांव से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए l