नगर भेरूंदा में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर, नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, प्रेम नगर कॉलोनी शिव धाम शिवालय पहुंची. कलश यात्रा में हजारों की संख्या महिलाएं पुरुष एवं छोटे छोटे बच्चे उपस्थित थे. बैंड बाजा ढोल नगाड़ा कि ताल पर बच्चे नृत कर रहे थे. वही हर हर महादेव की धुन से पूरा नगर गूंज उठा, यह तीन दिवसीय कार्यक्रम कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम तीन दिवसीय है, इसमें प्रथम दिवस कलश यात्रा द्वितीय दिवस भगवान भोले शंकर सपरिवार विराजित प्राण प्रतिष्ठा एवं, तृतीय दिवस कन्या भोजन महा प्रसादी भंडारा आयोजन रखा गया है, जिसमें समस्त भक्ति गाना उपस्थित रहेंगे.