आगजनी की सूचना पीड़ित बैजनाथ ने डॉयल 100 के जरिए फायर ब्रिगेड तक पहुंचाई, मगर तब शहर और आसपास के दमकल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दो अन्य स्थानों सहित, ग्रामीण इलाकों में लगी आग बुझाने के लिए भेजे जा चुके थे। ऐसे में फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में दो घंटे का वक्त लग गया। इन हालातों में ग्रामीणों ने ही किसी तरह पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग पार्वती की जलने से मौत हो चुकी थी। खबर लगने पर एसडीएम सुरेश जादव, तहसीलदार बीके मिश्रा और नायब तहसीलदार आशुतोष गांव पहुंच गए थे। तहसीलदार श्री मिश्रा ने अपने वाहन से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। एक लाख रुपए भी हुए राख. इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौत के साथ ही प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त के एक लाख रुपए, दो दिन पूर्व फसल की गहाई कर घर लाया गया, डेढ़ सौ बोरा मसूर, चना, गेहूं के अलावा एक बाइक, चार साइकिल, टीवी, फ्रिज, बर्तन, कपड़े और फर्नीचर भी खाक हो गया। वर्तमान हालातों में पीड़ित परिवार के पास न पहनने के लिए कपड़े, न खाने के लिए अनाज और न ही सिर छिपाने के लिए छत है। पीड़ित बैजनाथ ने 10 ■ दिन पहले ही बैंक से रुपए निकाले थे। इस बीच रघुराजनगर एसडीएम ने शासन के नियमानुसार पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर कर दी है।