सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के गुरु नानक कॉलोनी में आज एक बदमाश ने युवक पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। आज मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी निवासी कृष्णा सिंधी ने आज रात गोपी बर्तन वाले के बेटे धीरज के चेहरे पर कटर से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से दोनों साथ में घूम रहे थे। घटना की रात दोनों साथ में बैठे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जिसके बाद कृष्णा ने धीरज पर कटर से हमला कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर मोती नगर सहित अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं। इसके पहले भी वह कटर बाजी की अन्य घटनाएं भी कर चुका है।