सतना। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को केन्द्रीय जेल सतना का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश ने जेल के महिला और पुरुष बंदियों के बैरिकों का भी निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों से बंदियो को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं, स्वास्थ्य एवं खान-पान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने केन्द्रीय जेल की विभिन्न शाखाओं, व्हीसी कक्ष, मुलाकात कक्ष, पाकशाला, कारखाना और अस्पताल का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही विचाराधीन महिला एवं पुरुष बंदियों के प्रकरणों और उनके निरोध अविध की जानकारी लेते हुये ऐसे बंदियों के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चंद्र तिवारी, जिला रजिस्ट्रार भूपेश मिश्रा, जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, सहायक जेल अधीक्षक आरके चौर एवं कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव ने जेल निरीक्षण के उपंरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुक्रम में जेल परिसर में पौधरोपण किया। इसके साथ ही प्रधान जिला न्यायीधश ने बंदियो द्वारा प्रस्तुत किये गये पारंपरिक नृत्य राई को भी देखा। प्रश्न यह उठता है क्या कैदियों को सब दिन ऐसी व्यवस्था मुहैया की जाती है या फिर दिखावा है? यह जांच का विषय है
प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया केन्द्रीय जेल सतना का निरीक्षण क्या कैदियों को मिलता है अच्छा भोजन?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment