मौसम की दरकार किसान बेहाल-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
d5gv

 

युवक कांग्रेस के जिला महासचिव यशवंत सिंह चंदेल ने कहां कि सरकार की उदासीनता के कारण तथा लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण किसान जो मेहनत कर अपनी धान उगाई थी वह पानी में भीगने के कारण खराब होती जा रही है इसकी सुध ना तो प्रशासन ले रहा है और ना ही सरकार के स्तर पर इसकी कोई पहल की जा रही है आज किसान चिंतित और परेशान होकर मजबूरन व्यापारियों के पास आधे अधूरे दाम में अपनी उपज को बेचने के लिए मजबूर हो रहा है यशवंत सिंह चंदेल ने कहा कि सरकार और मौसम की बेरुखी के कारण किसान का पतन हो रहा है सरकार को इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए किसानों की धान खरीदी केंद्र की संख्या बढ़ाकर किसानों की धान को MSP पर पूर्ण रूप से खरीदना चाहिए

Share This Article
Leave a Comment