भितरवार. मंगलवार को भितरवार में एक प्रोपर्टी डीलर पर तीन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.
घटना करीब दोपहर 12 बजे के आस पास की बताई जा रही है, तीनो अज्ञात हमलावरों द्वारा फरियादी के साथ जमकर मारपीट की गई है. जिसमे राकेश जैन उर्फ कल्ली सेठ को गम्भीर चोटें आई है.
मारपीट कर तीनो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना डबरा भितरवार रोड गायत्री मंदिर के पास घटित हुई. पीड़ित ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को घटना के बारे में बताया. थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा घटना स्थल पर गए और मामले को गम्भीरता से लेते हुए, मामले की जांच में जुट गए ।
अज्ञात लोगों ने प्रोपर्टी डीलर पर किया हमला-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा
Leave a Comment Leave a Comment