पन्ना जिले के पवई जनपद पंचायत का मामला । 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों रोजगार सहायक को सागर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है।
प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के एवज में मांगी थी फरियादी से रिश्वत । सागर लोकायुक्त की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अगर यूं कहा जाए तो, सागर संभाग में लोकायुक्त कि सबसे ज्यादा कार्रवाई पन्ना जिले अंतर्गत हो रही हैं आखिर सवाल है कि, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में ऐसे ना जाने कितने भ्रष्टाचारी अधिकारी, कर्मचारी, हैं जो हर माह सागर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ रहे हैं. बीते 4 माह में अगर बात की जाए तो 5 लोग सागर लोकायुक्त के हत्थे चढ़े हैं । ताजा मामला आज फिर जनपद पंचायत पवई के पंचायत गुढा से सामने आया, जहां पर राम कुमार ठाकुर ने सागर लोकायुक्त में परेशान होकर, शिकायत की थी, कि उसी के ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक राजकुमार साहू प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर, 5 हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर से सागर लोकायुक्त ने ट्रैपिंग की कार्रवाई करते हुए, उसको बस स्टैंड के पीछे उसके निवास से धर दबोचा. वही सागर लोकायुक्त के निरीक्षक का कहना है कि, भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है ।