बीमारी कोई जाति धर्म नहीं जानती तो टीकाकरण में भेदभाव कैसा: एसीएमओ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 27 at 8.24.18 AM 1

 

यूनिसेफ के सहयोग से जिले के प्रभावशाली लोगों का किया गया अभिमुखीकरण

टीकाकरण में सहयोग करने वालों को कार्यक्रम में प्रदान किए गए प्रमाण-पत्र

चित्रकूट: कोई भी बीमारी न तो किसी जाति के बारे में जानती है और न ही धर्म के बारे में, तो फिर बीमारियों से सुरक्षा चक्र प्रदान करने के लिए किए जाने वाले टीकाकरण में इस तरह के भेदभाव का क्या मतलब है। सभी अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं और उनके भविष्य को सुरक्षित करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद ने कहीं। सीएमओ कार्यालय सभागार में यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित जनपद के प्रभावशाली व्यक्तियों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एसीएमओ ने वर्षों से टीकाकरण में सहयोग कर रहे प्रभावशाली व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए और आगे भी टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मुकेश पहाड़ी ने कहा कि विभाग 12 बीमारियों से सुरक्षा के लिए बच्चों का निशुल्क नियमित टीकाकरण करता है। टीकाकरण से जहां संक्रमण से बचाव होता है वहीं बच्चा बार-बार बीमार नहीं पड़ता। उन्होंने कहा दृ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर दिलीप द्विवेदी ने भी प्रभावशाली व्यक्तियों को टीकाकरण को लेकर जागरूक किया और साथ ही समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की। यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment