अमेठी में सीडीओ डा अंकुर लाठर ने विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मरीजों को पोषाहार किट का वितरण कर कार्यक्रम में मौजूद लोगो को समाज में क्षय रोग के संबंध में जागरूक करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर क्षय रोग के सम्बन्ध में समाज को बतायेंगें कि क्षय रोग कोई कलंक या अभिशाप नहीं है और इसका इलाज सम्भव है। इस कार्य में समर्पित होकर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगें। तब जाकर “टी०बी० हारेगा, देश जीतेगा” I
सीडीओ ने कहा कि जनपद में चलाए जा रहे टीबी अभियान के तहत जो भी संभावित मरीज़ खोजे गए है, उन्हें उपचार शुरू होते ही निक्षय योजना के तहत 500 रूपए प्रति माह उचित पोषण के लिए दिए जायेंगे । यह राशि डी.बी.टी. (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से सभी मरीजों के खाते में तब तक भेजी जाती है जब तक उसका उपचार चलता है। यदि आपको या आपके परिवार में किसी को टी.बी. के लक्षण हों तो नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच अवश्य करवायें या स्वास्थ्य कर्मियों को अवश्य बताएं ताकि उपचार शुरू हो सके।