3 घंटे देरी से पहुंचे डॉक्टर्स, स्टोर में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने पर भी भड़के सीएमएचओ-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

बीएमओ चिकित्सकों समेत 25 कर्मचारियों को शोकाज विशेषज्ञ से लेकर ड्रेसर तक नदारद
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) नागौद के हाल- बेहाल हैं। मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी भी सीएचसी की बदहाली देकर हैरत में पड़ गए। सीएमएचओ ने माना कि अब तक के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षणों में सबसे ज्यादा हालत नागौद सीएचसी की खस्ता है।
ने पाया कि अस्पताल खुलने के 3 घंटा बीतने के बाद भी कोई भी मेडिकल विशेषज्ञ और मेडिकल ऑफीसर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था।
डॉक्टरों को छोडिए, पैरामेडिकल स्टाफ, रेडियोग्राफर, एकाउंटेंट से लेकर ड्रेसर तक मौज कर रहे थे और सीएचसी से नदारद रहे। निरीक्षण के दरमियान गायब रहने वाले डॉक्टर्स समेत करीब 25 कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने शोकाज नोटिस 11 बजे पहुंचे सीएमएचओ देने के निर्देश दिए हैं।
मिला गंदगी का अम्बार
डॉ. तिवारी ने बताया कि अस्पताल में घुसते ही जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा मिला। और तो और जिस ऑपरेशन थियटर को हाइजीनिक रहना चाहिए उस ओटी में गंदगी ही गंदगी पसरी थी 3 घंटे सीएचसी से गायब रहकर अपनी-अपनी क्लीनिक में ओपीडी चलाने वाले डॉक्टरों को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि सीएमएचओ सीएचसी पहुंच गए हैं

Share This Article
Leave a Comment