मैहर सिविल अस्पताल में इन दिनों सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है लेकिन डॉक्टर स्टाफ की संख्या में इजाफा नहीं हो पा रहा है वही मैहर सिविल अस्पताल के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा एक कारनामा दिखने को मिल रहा है डाक्टर के भूत से अभी तक पीछा नहीं छुड़ा पा रहा है मैहर सिविल अस्पताल, दरअसल कोरोना काल में Dr एन के चहल का निधन हो चुका है लेकिन फिर भी मैहर सिविल अस्पताल में बकायदा डाक्टर के नाम की नेम प्लेट लगी है इससे यही सिद्ध हो रहा है कि Dr एन के चहल अस्पताल आते है और मरीजों को अपनी सेवाए देते है और फिर सीधे यमलोक चले जाते है।