बिधूना,औरैया। भीकेपुर रामपुर बैस में दो सगे भाइयों के बीच हो रहे आपसी वाद विवाद के बीच बचाव करने पर एक पक्ष के दंपति द्वारा बीच-बचाव करने वाले एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल युवक की मां ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम भीकेपुर रामपुर बैस निवासी ज्ञानश्री पत्नी सुभाष चंद्र ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है, कि बीती रात उसके पड़ोसी अवनीश कुमार व मनोज कुमार पुत्रगण मेवाराम के बीच आपसी वाद-विवाद एवं मारपीट हो रही थी। जिस पर वह स्वयं व उसका पुत्र कुलदीप आदि बीच-बचाव करने लगे। जिस पर अवनीश कुमार व उसकी पत्नी रुषी देवी ने गाली-गलौज करते हुए उसके पुत्र कुलदीप को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।