सुनील ने आरोपों को बताया गलत
चित्रकूट: मानिकपुर क्षेत्र में स्थित पंचवटी ढाबा के संचालक ने बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के पुत्र सुनील पटेल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रात में साढ़े 12 बजे वह साथियों के साथ आए थे। खाना मांगा, न देने पर बंदूक की बट व लात घूंसों से कर्मचारियों को पीटा व कुर्सी मेज आदि सामान तोड़ दिया। वैसे पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। सांसद पुत्र ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है।
पंचवटी ढाबे के मालिक सुदीप कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार की रात में ढाबा बंद करके वह घर चले गए थे। कर्मचारी मोना पांडेय, दुर्गा प्रसाद कोल व शिशुपाल ढाबे के अंदर सो रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे सांसद आरके सिंह पटेल के पुत्र सुनील पटेल अपने साथी अभिलाष सिंह, दो गनर व एक प्राइवेट गनर व दो अन्य व्यक्ति से साथ आए और ढाबा खोलने व खाना खिलाने के लिए कहा। कर्मचारियों के मना करने पर आग बबूला हो गए और गुस्से में गाली गलौज किया। जाली में हाथ डाल दरवाजा खोल कर अंदर आ गए। तीनों कर्मचारियों की बंदूक की बट व लात घूंसों से जमकर पिटाई की। ढाबे की कुर्सी व अन्य सामान को तोड़ फोड़ डाला। कर्मचारियों ने फोन करके उन्हें बुलाया। रात में ही डायल 112 को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ढाबा संचालक ने तहरीर दी है। वहीं एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि घटना सत्य पाई जाती है तो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जबकि सांसद पुत्र सुनील पटेल का कहना है कि घटना में वह नहीं थे। दूसरे लोग गए थे। वैसे खाना को लेकर पहले मालिक से फोन पर बात हो गई थी। फिर भी कर्मचारियों ने शराब के नशे में अभद्रता की। जिस पर मारपीट कुछ लोगों से हुई है। उनका नाम गलत जोड़ा जा रहा है। मानिकपुर के पंचवटी ढाबा में हुए मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सांसद के पुत्र सुनील पटेल सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने से ढाबा संचालक नाराज है और समर्थकों के साथ थाना के पास धरना पर बैठ गए हैं। ढाबा संचालक सुदीप कुमार के साथ करीब एक दर्जन लोग थाने के सामने तिरंगा लेकर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।