जोश के साथ खेलों इण्डिया टार्च का किया स्वागत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 19 at 6.17.47 PM

कलेक्टर के द्वारा रैली का नेतृत्व किया. रैली राजवाड़ा चैक से प्रारम्भ होकर बस स्टेशन पर समापन किया गया. रैली में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

झाबुआ 19 जनवरी, 2023। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स‘‘ का आयोजन दिनांक 30 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 खेलों में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला एवं खरगोन में किया जा रहा हैं । इन खेलों की प्रारंभ की श्रंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 07 जनवरी 2023 को खेलों इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की मशालए शुभंकर एवं थीम सांग लांच का आयोजन किया गया हैं । खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर झाबुआ जिले में दिनांक 19 जनवरी 2023 को प्रातः 11ः00 बजे पंहुची। खेलो इण्डिया की टार्च का स्वागत श्रीमती रजनी सिंह कलेक्टर जिला झाबुआ पी.एल.कुर्वे अति पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया । खेलो इण्डिया टार्च अलिराजपुर जिले से झाबुआ जिले में भ्रमण पर आयी थी। भोपाल से टार्च साथ लेकर चल रहे टार्च प्रभारी के राजकुमार प्रजापति एवं शिवकुमार तोमर युवा समन्वयक का झाबुआ जिले में पंहुचने में पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया ।WhatsApp Image 2023 01 19 at 6.17.46 PM
खेलों इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टार्च रिले के माध्यम से जिले के उत्साही खिलाडियों युवाओं ने म.प्र. के दल को खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 में अधिक से अधिक पदक अर्जित करने के लिये शुभकामनाएं दी हैं एवं आयोजन में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी विद्यार्थी एवं खिलाडियों खेलो इण्डिया गेम्स 2022 के थीम सांग हिंदुस्थान का दिल धडका दो पर जमकर थिरके।
खेलों इण्डिया टार्च थामे कलेक्टर रजनी सिंहए रैली का नेतृत्व करती हुई रैली प्रारंभ स्थल से समाप्ती स्थल तक युवाओं विद्याथियों के आकर्षण के केन्द्र रही ।

Share This Article
Leave a Comment