राम कथा विश्राम राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण यज्ञ 25 जनवरी ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला में-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 23 at 11.57.56 AM 1

 

कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी द्वारा समर्पित

जिला कटनी – विलायत कला के इतिहास में पहली बार राम कथा शुरू हुई और निरंतर चल रही है एक के बाद एक वह भी बिना पैसों के
जहा लाखो रूपये खर्च करने पङते थे वह सारा धन जरूरत मंदो के भोजन वस्र व अन्य आवश्यकताओं मे काम आ रहा है।हमे धन नही सच्चे और अच्छे समाज का पवित्र धर्म का निर्माण चाहिए है वही हमारी दक्षिणा और लक्ष्य भी है।
2 से 13 और 15 से 24 जनवरी तक ज्ञान तीर्थ मे चली श्री मद् वाल्मीकि रामायण का प्रसाद राम कथा के रूप परोसा गया समूचे समाज के हर जाति धर्म के लोगों ने ली प्रेरणा ।
और समाज के निर्माण के लिए समर्पित त्यागी जी द्वारा किये जा रहे तप का पूजन कर रहा है समाज ।WhatsApp Image 2023 01 23 at 11.57.56 AM
दुनिया के पवित्र लोग हृदय से सहयोगी है धरती पर स्वर्ग बनाने
अमेरिका से द्वारिका जी
राम कथा मे भंडारे में सहयोगी DIG कलकत्ता दादा दादी ने बेटे कार्तिक के नाम से रसगुल्ले का भंडारा करवाया और हवन पूजन भी,शशिभूषण उपाध्याय जी मेरठ उत्तर प्रदेश,दिवाकर द्विवेदी जी प्रतापगढ़ ,किशोर जी गुजरात से हर माह भंडारे के लिए भेजते हैं सूर्य ऊष्मा से बना खिचङी प्रसाद निरंतर तन मन धन से सहयोगी है हर माह एक एक दिन की सेवा ली गयी है नेपाल से उत्तम संजेल जी समता विद्यालय प्रमुख,
समाज के सभी लोग दे रहे हैं उपस्थिति बङवारा विधायक बसंत सिंह जी,मोहम्मद इज़राइल जी भंडारे मे दिया सहयोग पहुंचे राम कथा में अधिवक्ता समाजसेवी प्रेम दुबे जी बरही
विश्व हिन्दू परिषद से सम्पर्क प्रमुख पंडित प्रकाश भोमिया जी,अरूण नामदेव जी,हेमन्त मिश्रा जी,अजय सोनी जी उप मंडल अध्यक्ष,भूपेष कान्त मिश्रा जी,संत कुमार यादव जी,विकास यादव जी,अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्रा जी
अगली राम कथा 29 जनवरी से 6 फरवरी बङवारा नैगवा मे कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी द्वारा पुनः प्रसाद स्वरूप निस्वार्थ भाव से समाज के सच्चे निर्माण के लिए समर्पित है।

Share This Article
Leave a Comment