विजयराघवगढ़ के उबरा के मजदूरों ने जताया कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 30 at 6.55.58 AM

 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फंसे थे मजदूर जिला प्रशासन कि मदद से आये थे वापस

जिला कटनी – कटनी कलेक्टर हमेशा अपने काम को लेकर सक्रिय रहते हैं बड़ी से बड़ी समस्याओं का चन्द घण्टो में समाधान कर देते हैं जिला में जबसे कलेक्टर अवि प्रसाद ने अपनी कमान सम्हाला है तबसे जिला भर कि विभिन्न समस्याओं का निदान होता जा रहा है वो चाह ट्रांसफार्मर को लेकर हो, राजस्व विभाग को लेकर हो या चाह अन्य मामले को लेकर हो आवेदन व सूचना के आधार पर संज्ञान ले लिया जाता है ।
एक ऐसा मामला कटनी के विजयरागजवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत उबरा ग्राम पंचायत से निकलकर सामने आया है जहां के मजदूर विगत दिनों अपना जीवन यापन करने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला अंतर्गत हरली कारखाना में गन्ना कटाई का काम करने गए हुए थे जहां जबरजस्ती इन मजदूरों से काम कराया जा रहा था काम का पैसा भी नही दिया गया था सभी मजदूर मुश्किल हालातो से गुजर रहे थे इनमे से कुछ मजदूरों को ठेकेदार द्वारा बंधक भी बना लिया गया था पीड़ित मजदूरों द्वारा महाराष्ट्र प्रशासन के पास जाकर कई बार मदद कि गुहार भी लगाई गई लेकिन कोई सुनाई नही हो पाई हताश होकर उबरा ग्राम कि रहने वाली मजदूर महिला सावित्री बाई कोल ने इस विकट परिस्थितियों कि जानकारी कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को दी जिन्हें पूरा घटनाक्रम बताया गया कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कोल्हापुर जिला के एसपी व कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया और दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करते हुए सभी मजदूरों को सकुशल कटनी भेजवाने के लिए आग्रह किया गया कोल्हापुर प्रशासन तुरंत संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि कटनी जिला के सभी मजदूरों को तत्काल उनके घर वापस भेजा जाए सभी 16 मजदूर ट्रेन में बैठकर अपने अपने घर पहुंच गए
उबरा गांव कि रहने वाली मजदूर बैसखिया बाई जिसका लड़का व बहु भी फंसे हुए थे एवं मौजूदा मजदूर सुखीलाल कोल ने बताया कि सभी मजदूरों को प्रलोभन देकर कोल्हापुर के हरली कारखाना ले जाया गया था WhatsApp Image 2023 01 30 at 6.55.58 AM 1जहां पर गन्ना कटवाने का काम मजदूरों से करवाया जा रहा था वो भी 5 बजे सुबह से ही चिल्लाने लगता था कि काम मे चलो जो नही जाता था तो उसको प्रताड़ित करना सुरु कर दिया जाता था मजदूरों के साथ मारपीट भी होने लग जाती थी मजदूरों को बंधक बनाया गया था मजदूरों को खाली नही छोड़ा जाता था कही भी जाते थे जिनके साथ ठेकेदार के लोग पीछे लगे रहते थे डेढ़ माह तक 16 मजदूरों से काम करवाया गया लेकिन एक रुपये भी मजदूरी नही दी गई वहां का जो नजदीकी थाना था वहां पर अपनी विपदा सुनाए लेकिन कोई सुनाई नही हो पाई जब मजदूर वापस कारखाना पहुंचे तो सभी मजदूरों को घेर लिया गया और उल्टा पैसे कि मांग होने लगी कहा गया कि दो लाख दो तब यहां से छोड़ा जाएगा नही तो यही पड़े रहो सभी मजदूर पूरी तरह से हताश हो गए फिर उबरा निवासी महिला मजदूर सावित्री बाई कोल द्वारा कटनी कलेक्टर से यह समस्या बताई गई कलेक्टर कटनी के अथक प्रयास से सभी मजदूर अपने ग्रह ग्राम वापस हुए और अपने परिवार से मिल पाए।

कटनी कलेक्टर श्री प्रसाद का मजदूरों ने किया आभार व्यक्त

उबरा निवासी रोशनी बाई कोल रमेश को गीता बाई कोल अरुण कोल चांदनी कोल सूरज कोल विजय कोल सुखी लाल कोल समेत सभी 16 मजदूरों द्वारा कटनी कलेक्टर श्री प्रसाद का तहे दिल से आभार व्यक्त किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment