जिला कटनी – रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों की सुविधा को देखते हुए शासन द्वारा अतिरिक्त माध्यमों से एम. पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं साईबर कैफे पर किसान अपना पंजीयन करा सकते है। किसान अपना पंजीयन उक्त माध्यमों मे से किसी भी माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है।
कलेक्टर अवि प्रसाद नें इस कार्य हेतु जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र लिा कटनी, जिला समन्वयक सी.एस.सी सेंटर कटनी एवं जिला समन्वयक एम.पी.ऑनलाईन को किसान पंजीन कार्य करने के इच्छुक एजेंसीी संचालकों को ई- उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदन करने के लिए निर्देश दिए है।