कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग, जिला अधिकारी, सामाजिक संस्थाए, धार्मिक संस्थाए, साथिया की टीम के प्रयास की सराहना की है एवं बधाई दी है
झाबुआ, 09 मई, 2022। झाबुआ जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जो लक्ष्य 6 विकास खण्डों को दिया गया था। कोविड-19 18 प्लस प्रथम एवं सेकण्ड डोज शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स एवं समस्त स्टॉप जिसमें साथिया की टीम भी है उन्हे बधाई दी है। जनजागरूकता से यह वैक्सीनेशन शत प्रतिशत पूर्ण होने में खाटला बैठक के माध्यम से एवं समाज के धर्मगुरू, सामाजिक संस्थाए, धार्मिक संस्थाए, जिला अधिकारियों का भी एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन सभी को बधाई प्रेषित की गई है।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल लक्ष्य 647927 था। जिसमें झाबुआ विकास खण्ड 129344, मेघनगर 96511, पेटलावद विकास खण्ड 133010, राणापुर विकास खण्ड 89999, रामा विकास खण्ड 87985, थांदला विकास खण्ड 110178 इस तरह कुल 647927 का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
कोविड-19, 18 प्लस प्रथम एवं सेकण्ड डोज शत प्रतिशत पूर्ण-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment