खेल मैदान के विकास एवं विस्तार हेतु करीब साढे़ 7 लाख रूपये स्वीकृत
जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर ढ़ीमरखेडा तहसील के ग्राम देवरीपाठक के खेल मैदान से अतिक्रमण हटा दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के बाद अब यहां श्री प्रसाद के निर्देश पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 7 लाख 41 हजार 352 रूपये की लागत से खेल मैदान का विकास एवं निर्माण किया जायेगा।
यहां उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद को जनसुनवाई के दौरान ग्राम देवरीपाठक के खेल मैदान में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल नायब तहसीलदार उमरियापान को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके पालन मे नायब तहसीलदार, पटवारी तथा कोटवार द्वारा ग्रामीणजनों के समक्ष में स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमे पाया गया कि देवरी पाठक के खसरा नंबर 355 रकवा 0.93 और 0.34 हेक्टेयर भूमि मद नजूल सरकार की भूमि है। जिसमें खसरा नंबर 355 रकवा 0.93 हेक्टेयर मे से आधा भाग मे 3 वृक्ष पीपल, आम, जामुन सागौन के लगे है। खाली पड़ी लगभग 0.40 हेक्टेयर भूमि दक्षिण भाग मे ग्राम के कुछ व्यक्तियों द्वारा कांटेदार बाड़ी लगाकर धान का पैरा रखा गया था और गाय भैंस बांधने और कंडा पाथने का काम किया जा रहा था। नायब तहसीलदार द्वारा ये सभी अतिक्रमण हटा दिये गए है। अब यहां हरदौल बाबा के पास देवरी पाठक में खेल मैदान निर्माण हो रहा है।