बरही कालेज के छात्रों ने किया संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर का औद्योगिक भ्रमण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 21 at 6.23.22 PM

 

जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही के आई क्यू ए सी प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. एस. एस. धुर्वे के निर्देशन, प्रकोष्ठ सह संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के 55 विद्यार्थियों को बिजली उत्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर जिला उमरिया का औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
भ्रमण दल को वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर के त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।, डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों में उन्नयन के लिए जारी विभिन्न कार्यक्रमो में औद्योगिक भ्रमण भी सम्मिलित हैं।भ्रमण के दौरान संयंत्र के सहायक अभियंता रवि अग्रवाल द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रो को विद्युत उत्पादन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई।WhatsApp Image 2023 01 21 at 6.23.23 PM
साथ ही प्लांट के सुरक्षा अधिकारी मनीष दुबे एवं देवी सिंह सरयाम ने विद्युत उत्पादन प्रक्रिया एवं भ्रमण के दौरान रखे जाने वाले विभिन्न सुरक्षा उपायों से अवगत कराया।जिसके बाद विद्युत उत्पादन इकाई के टर्बाइन, बॉयलर, एयर प्री हीटर, कोल हैंडलिंग प्लांट, वैगन ट्रिपलर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डैम का भ्रमण कराकर विद्युत उत्पादन प्रक्रिया एवं उससे संबंधित अन्य जानकारियों से अवगत कराया गया।
भ्रमण दल में प्रभारी डॉ अरविंद सिंह, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, मनोज कुमार चौधरी, शंकर सिंह, गणेश प्रजापति तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं आशीष साहू, शुभम, धर्मेंद्र, रश्मि, सपना बर्मन, सपना, लक्ष्मी, शिवम, पूजा, दीपांजली, शिवलाल, पुष्पा, अनुज, संतोष, रामभजन, रामकृपाल, ललन वर्षा, नीतू, अनामिका, रोशनी, शिवराज, नीलम, लक्ष्मी, वशुदेवकी, गोल्डी, अंकिता, श्रद्धा, स्वाती, सुजीत, पूनम, कल्पना, गुंजन, संगीता, शिकुमार, श्यामबाई, शुभा, दीक्षा, महिमा, संध्या, प्रदीप, काजल, सचिन, अभिलाषा, श्रद्धा, प्राची, दीक्षा, संतराज, दिनेश, सत्यम, आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment