यूरिया रैक अनलोड होने के बाद डीएपी की रैक लगने की संभावना
कटनी- जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता के लिए किए जा रहे गंभीर प्रयासों की वजह से जिले में रविवार को 1040 मेट्रिक टन यूरिया की रैक प्राप्त हुई। जबकि देर रात तक डीएपी की रैक लगने की संभावना है। जिससे लगभग 1650 मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक जिले को प्राप्त होगी
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह यूरिया की रैक लगी। जिससे कटनी जिले को सरकारी क्षेत्र में 740 मीट्रिक टन व निजी क्षेत्र में लगभग 300 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा।
इसके अलावा यूरिया रैक अनलोड होने के बाद देर रात तक डीएपी की रैक लगने की संभावना है। जिससे लगभग 11 सौ मीट्रिक टन सहकारी क्षेत्र तथा 550 मेट्रिक टन उर्वरक निजी क्षेत्र के लिए जिले को प्राप्त होगा। जिले की उर्वरक मांग के अनुरूप लगातार रैकों के माध्यम से जिले को किसानों के लिए पर्याप्त खाद प्राप्त हो रही है । इसलिए जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता बनी हुई है।जिन्हें किसानों को प्रदान करने विपणन केंद्रों के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है।