नवागंतुक डीसी एनआरएलएम ने सम्भाला कार्यभार-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 02 at 8.04.37 AM

चित्रकूट: जिले में नवागंतुक डीसी एनआरएलएम भीम उपाध्याय ने सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि वह 1988 बैच के पीडीएस अधिकारी है और गाजीपुर के मूल निवासी है। उन्होंने बताया कि एटा, बदायूं, जेपी नगर, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर एवं आगरा में परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इसी बीच शासन ने उसका स्थानांतरण चित्रकूट जनपद में उपायुक्त स्वतः रोजगार (डीसी एनआरएलएम) के पद पर कर दिया। उन्होंने बताया कि शासन की नीतियों के अनुसार विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह के माध्यम से जिले में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे गांव की महिलाएं इन समूहों के माध्यम से जुड़कर अपने घरों में अचार, पापड़, बड़ी, दोना पत्तल, मिट्टी की मूर्ति, खिलौने, गोमूत्र, राखियां एवं और भी विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का निर्माण करके इनको खुले बाजार में बेचने का काम किया जाएगा। जिससे गाँवो का भी सम्पूर्ण विकास हो। उन्होंने बताया कि मिशन से जुड़ने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अपने तरीके से लोन भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि जिले को नीति आयोग ने गोद लिया हुआ है, आयोग के दिशा-निर्देश में जिले का सम्पूर्ण विकास कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर मे झंडे लगाए जाएंगे। इस पूरे कार्य की जिम्मेदारी एनआरएलएम समूह की महिलाओं को सौंपा गया है, उनके द्वारा लाखो झंडे तैयार किये गए है, जिनको प्रत्येक ब्लॉक में भेज दिये गए है।

 

Share This Article
Leave a Comment