झाबुआ के छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में आगामी फरवरी माह-2023 में महाशिवरात्रि पर्व उत्सव के रूप में मनाया जाएग-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 12 at 6.36.10 PM 1

 

महाशिवरात्रि पर किए जाने वाले आयोजनों को लेकर श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं महिला मंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

झाबुआ। शहर के छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वर्ष 2023 में फरवरी माह में आने वाले महाषिवरात्रि पर्व धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष वृहद स्तर पर आयोजन किए जाने हेतु श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं महिला मंडल की संयुक्त बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, समिति अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल के साथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शिवकुंवर सांकला, ममता चैहान एवं रेखा राठौर, परहित जन सेवा संस्था अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, वार्ड क्र. 6 पार्षद सुश्री अनिला बेस उपस्थित रहीं। प्रारंभ में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक देवेन्द्रपूरी गोस्वामी ने बताया कि श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं महिला मंडल द्वारा मंदिर में हर वर्ष श्रावण मास एवं महाशिवरात्रि पर संयुक्त रूप से आयोजन किए जाते है। जिसमें सभी की पूर्ण सहभागिता रहती है एवं सभी का समान सहयोग भी प्राप्त होता है। मंदिर में पिछले करीब 25 से अधिक वर्षों से श्रावण मास और महाशिवरात्रि पर्व पर विषेष आयोजन किए जा रहे है। यह मंदिर शहर के मध्य में होने से त्यौहारों के दौरान भक्तों की मनकामेश्वर महादेवजी के दर्षन-पूजन के लिए अत्यधिक भीड़ लगती है। संचालन करते हुए समिति कोषाध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने जानकारी दी कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व को उत्सव के रूप में मनाया जाना तय किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में किए जाने वाले आयोजनों को लेकर अतिथियों एवं उपस्थित मातृ शक्तियों से आपने सुझाव आमंत्रित किए।WhatsApp Image 2022 12 12 at 6.36.10 PM
पूरे धूमधाम से शिव-पार्वतीजी का विवाह करवाया जाएगा
जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान षिवजी एवं माता पार्वतीजी का विवाह पूरी रस्मों और विधि-विधान से किया जाएगा। मंडप सज्जा, बाराती, भगवान का सुंदर श्रृंगार, हल्दी, मेहंदी, बारात के साथ कन्यादान और विदाई तक की भी सभी रस्मे पूरे रीति-रिवाज से पूर्ण की जाएगी। इस हेतु वर-वधु पक्ष के लाभार्थियों द्वारा पूरी रस्मे पूरी की जाएगी।
सभी के सहयोग से होंगे आयोजन
इस दौरान सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने उक्त आयोजन में पूर्ण सहयोग हेतु आष्वास्त किया। साथ ही कहा कि पूरा आयोजन हिन्दू धर्म की पंरपराओं और संस्कृति के अनुरूप रीति-रिवाज से हो, उसमें शहर के लोगों की भी सहभागिता हो, ऐसे प्रयास किए जाए। महिला मंडल से अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर सांकला ने भी सभी आयेजनों में मातृ शक्तियों की शत-प्रतिशत सहभागिता एवं पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। बैठक का सफल संचालन समिति कोषाध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने किया एवं अंत में आभार समिति से जुड़े मनोज कोठारी ने माना। बैठक को सफल बनाने में विषेष सहयोग समिति से जुड़े युवा विक्रमसिंह सांकला, शीतल नागर, रेखा गोस्वामी आदि ने प्रदान किया। इस अवसर पर समिति से जुड़े अन्य पदाधिकारी-सदस्यों के साथ महिला मंडल से जुड़ी मातृ शक्तियां भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a Comment