झाबुआ, 15 सितम्बर, 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचन आयोग से नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक महेश चन्द्र चौधरी द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में बनाए गए स्ट्रागरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मतगणना कक्ष एवं मीडिया रूम की व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक यहां की व्यवस्था से संतुष्ट हुए।
इस दौरान प्रेक्षक के राईजनिंग अधिकारी नगीन रावत, सीएमओ एस.एस.डोडिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एम.एस.रावत, प्राचार्य पॉलिटेक्निक गिरीश गुप्ता एवं प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, उपयंत्री सुश्री मयुरी डावर आदि उपस्थित थे।