केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया-आंचलिक ख़बरें-चरनसिंह बुन्देला

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

दतिया—श्यामू ठाकुर के निर्देशन में मनाया गया केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन
सेवढा।। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म दिवस मंत्र उच्चारण के साथ भूपेश शास्त्री के मुखारविंद से मंत्रों का जाप कर श्री तोमर के लिए ईश्वर से दीर्घायु की मंगल कामना की कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी श्यामू ठाकुर के द्वारा संकुआ धाम पर जन्मोत्सव मनाया गया वंही श्यामू ठाकुर द्वारा अपने टीम के सदस्यों के समक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया वंही श्यामू ठाकुर ने कहा कि बॉस का आज जन्मदिवस है उनके व्यक्तित्व का उनके पास खजाना है जो अभी तक मुझे किसी व्यक्ति में नजर नही आया वह हर छोटे से छोटे व्यक्ति की मदद स्वयम आगे आकर करते है वंही उनके पदचिन्हों पर उनके दोनो बेटे भी चल रहे है जिसका हम सबको लाभ मिल रहा है। जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संकुआ धाम पर कन्याओं बा साधु-संतों को फल वितरण किया गया वही ईश्वर से श्री तोमर की लंबी आयु के लिए कामना की गई इस मौके पर
उपस्थित जन डॉ नीरज शर्मा, राहुल चौरसिया, जॉनी मूर्तिकार भूपेंद्र शास्त्री, जय दयाल बाथम, राम सिया जाटव, आकाश शर्मा, बृजमोहन सविता, सुनील राठौर पुनीत पाठक, आर्यन सविता, राज पटवा संदीप रावत उपस्थित हुए

Share This Article
Leave a Comment