कमिश्नरेट कोतवाली काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
सुबह समय करीब 7:30 बजे गोबर डालने गई लड़की लापता
लड़की का नाम काजल उम्र 22 साल पिता का नाम रामविलास भाई आकाश ग्राम रसूलपुर पोस्ट काकोरी
सूत्रों के अनुसार लड़की इंटर की पढ़ाई कर रही थी
सूत्रों की जानकारी के अनुसार लड़की माइंड से डिस्टर्ब थी काफी दिनों से उसका इलाज चल रहा था
ग्रामीणों ने बताया कि व बेते में डूब गई
संपर्क सूत्र पर जिस तरीके से डब्बा और चप्पल प्राप्त हुआ ऐसा नहीं लगता कि लड़की डूबी होगी
पर उस लड़की का माइंड नहीं काम कर रहा था हो सकता हो व कहीं चली गई हो
पर घर वालों ने और ग्रामीणों ने उसे डूबने की बात कही हो सकता हो माइंड डिस्टर्ब के चलते बड़ा कदम उठा लिया हो
हजारों की तादाद में ग्रामीण मौके पर मौजूद
मौके पर पहुंचे काकोरी थाना के स्पेक्टर और काकोरी कमिश्नर थाना का पूरा फोर्स मौके पर मौजूद
इसके साथ-साथ गोताखोर टीम भी मौके पर पहुंची उसको लड़की को ढूंढने में लगी गोताखोर टीम
मौके पर बरामद किया गया रुपट्टा चप्पल और सोच के लिए ले जाने वाला एक डब्बा मौके पर रखा हुआ पाया गया