चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। साथ ही आयोजन की सफलता के लिए प्रेस, मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है।