झाबुआ के उत्कृष्ट विद्य़ालय मैदान पर विहिप धर्म प्रसार मालवा प्रांत एवं बजरंग दल द्वारा मेले का हो रहा सफलतापूर्वक आयोजन, आगामी 15 जनवरी तक रहेगा मेला-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 04 at 9.46.08 AM

 

विहिप धर्म प्रसार द्वारा जिले में जगह-जगह निकाली जा रही धर्म जागरण महारैली, थांदला एवं कल्याणपुरा में भी होगा आयोजन

झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार मालवा प्रांत एवं बजरंग दल द्वारा शहर के उत्कृष्ट उमा विद्य़ालय मैदान पर विगत 1 जनवरी से जिले के आदिवासी संत एवं समाज सुधारक स्व. श्री खुमसिंह महाराज की पुण्य स्मृति में द्वितीय ‘‘खुमसिंह महाराज नो मेलो’’ का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रतिदिन लोगो की भारी भीड़ लग रहीं है। आयोजनस्थल पर झूले-चकरी का लुत्फ एवं खरीदी का आनंद ग्रामीण अंचलों के लोगों के साथ शहरी क्षेत्र के लोग भी उत्साहपूर्वक ले रहे है।
जानकारी देते हुए व्यवस्थापक बजरंग दल जिला संयोजक राहुल डामोर एवं जिला सुरक्षा प्रमुख दिलीप भाबोर ने बताया कि मेले का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से रात 10 बजे तक रखा गया है। मेले को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संपन्न करवाने हेतु व्यवस्था का जिम्मा आषीष भूरिया एवं छगनसिंहभाई को सौंपा गया है। इसके साथ ही मेले में कोई अप्रिय घटना ना हो, इस हेतु बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता भी वालेंटियर के रूप में निर्धारित गणवेष एवं दंड के साथ सत्त सेवाएं दे रहे है। आयोजनस्थल पर लगातार लोगो की भीड़ बढ़ रहीं है। मेले में सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, नगरपालिका एवं यातायात पुलिस द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।WhatsApp Image 2023 01 04 at 9.46.00 AM उत्कृष्ट मैदान पर मौत का कुआं, बड़ा झूला, ट्रेन, ब्रेक डांस, नांव, एरोप्लेन झूला, बच्चों के लिए मिक्की माऊस, गाड़ी झूला आदि लगे होने के साथ विभिन्न श्रृंगार, कपड़ों, स्वल्पाहार, मनोरंजन एवं खिलौनों की दुकाने भी सजी हुई है, जहां खरीददारी का क्रम चल रहा है। विहिप के जिला मंत्री निखिल पंड्या एवं धर्म प्रसार जिला मंत्री राजूभाई निनामा ने बताया कि हमारा उद्देष्य मेले को सा-आनंद एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है। जिसको लेकर ही कार्य किया जा रहा है। मेला निर्धारित समय पर शुरू होकर निर्धारित समय पर ही समाप्त हो रहा है। आयोजन 15 जनवरी तक चलेगा।
थांदला एवं कल्याणपुरा सहित अन्य स्थानों पर भी निकाली जा रहीं धर्म जागरण रैली
विहिप ‘मेन’ जिलाध्यक्ष रमेष निनामा एवं धर्म प्रसार जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सिंगाड़ ने बताया कि धर्म जागरण के उद्देष्य एवं सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु विहिप धर्म प्रसार मालवा प्रांत द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर महारैली निकालना भी तय किया गया है। यह रैली जिले की संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप उत्साहपूर्वक निकाली जाएगी। जिसमें आगामी 12 जनवरी को थांदला प्रखंड में थांदला से खोखरखंदन तक महारैली एवं 16 जनवरी को कल्याणपुरा प्रखंड में कल्याणपुरा, बरखेड़ा, मुंडन तक महारैली का आयोजन किया जाएगा। विहिप धर्म प्रसार एवं बजरंग दल द्वारा मिलकर आगामी 16 जनवरी से जिले में वृहद अभियान भी संचालित किया जाना है।

Share This Article
Leave a Comment