बैरसिया:: 28 जून 2022 को उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल साहू के साथ घटित जघन्य अपराध के आरोपियों को दंडित कर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को बैरसिया नगर के बस स्टैंड चौराह पर विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा अपराधियो का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान विश्वहिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष झनक सिंह राजपूत ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के बाद लगातार भारत के मूल निवासियों के साथ आए दिन आपराधिक गतिविधियां एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा घटित की जा रही है। चाहे वह कश्मीर की घटित घटनाए हो या केरल असम या पश्चिम बंगाल व अन्य राज्य में हाल ही में घटित घटनाए हो ।
हमारे हिन्दू भाई बहन अपने परिवार के जीवन बचाने हेतु दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर है। कुछ राजनैतिक दल वोट बैंक के खातिर असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रहे है। जिससे उनके हौसले और अधिक बुलंद होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि विगत 28 जून 2022 को उदयपुर राजस्थान में दिन दहाड़े बीच बाजार में घटित एक समाज सेवक कन्हैया लाल साहू को असामाजिक तत्वों द्वारा उसकी दुकान में घुसकर खंजर से हत्या कर उसका वीडियो बनाकर सार्वजनिक किया जाना तथा भारत के प्रधानमंत्री को इसी प्रकार कृत्य की धमकी दी जाना इस बात को स्पष्ट करता है।कि इन्हें भारत के कानून से भय नही है।क्योंकि यह न्याय अन्याय का फैसला होने में आरोपियों का जीवन कट जाता है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर दंडित कर फांसी पर चढ़ाया जाए।
इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष झनक सिंह राजपूत जिला मंत्री उदय सिंह दांगी जिला सहमंत्री मुकेश वैरागी जिला सुरक्षा प्रमुख गजराज सिंह गुर्जर जिला सहमंत्री अखाड़ा प्रमुख शंकर सिंह सोलंकी नगर अध्यक्ष विनय साहू नगर मंत्री रानू कुशवाह बजरंगदल जिला अखाड़ा प्रमुख मुकेश ठाकुर व राजेन्द्र ठाकुर मीडिया प्रमुख कन्हैया साहू सहित विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

