झाबुआ – झाबुआ जिले के व्यापारियों के हित एवं समस्याओं के निराकरण एवं सुझावों हेतु कैट संगठन झाबुआ एवं कैट मध्यप्रदेश संगठन द्वारा झाबुआ मैं दिनांक 10 अक्टूबर को मनोकामना गार्डन में प्रातः 12 बजे से मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि गोविंद असाटी प्रदेश संगठन महामंत्री एवं उमेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष FMCG व इंदौर कैट जिला महामंत्री रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश माहेश्वरी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धार संभाग प्रभारी द्वारा की गईं।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।
स्वागत भाषण मुकेश जैन नाकोड़ा द्वारा दिया गया जिसमें झाबुआ जिले के समस्त पधारे हुए व्यापारियों से अनुरोध किया गया कैट संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर अपने व्यापर में होने वाली असुविधाओ को संगठन के माध्यम से हल करने का प्रयास कर अपनी होने वाली हर छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच पर आएं।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेश माहेश्वरी द्वारा केट संगठन के बारे में जानकारी दी गई एवं व्यापारियों को एकजुट होकर केट से अधिक से अधिक की संख्या में जुड़ने का आह्वान किया गया।
FMCG के प्रदेश अध्यक्ष उमेश तिवारी द्वारा जीएसटी की जटिलताओं के बारे में उसके निराकरण के संबंध में चर्चा की गई एवं हर समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
संगठन महामंत्री उमेश तिवारी द्वारा ई कामर्स पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई एवं आने वाले समय में व्यापारियों को ऑनलाइन व्यापार में होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया व्यापारियों से आह्वान किया केट संगठन द्वारा बनाये गए ई कॉमर्स पोर्टल से जुड़े और अपने आप को हाईटेक बनाएं।
झाबुआ व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कांठी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद घनश्याम भाटी को मोमेंटो देकर केट संगठन द्वारा सम्मानित किया गया एवं पधारे हुए सभी अतिथियों का संगठन द्वारा मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला कैट संगठन के महामंत्री दीपेश बबलू सकलेचा द्वारा किया गया।
झाबुआ के कई गण्यमान्य व्यापारी द्वारा इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाई दीपेश (बबलू)सकलेचा , संदीप मांडोत,दीपक जाखोटिया, विश्वास सोनी , कमलेश नाहर, अमित जैन ,संजय कांठी, प्रकाश छाजेड़ पारा ,विराट पीतलिया ,कृष्णा जाधव पेटलावद, होजेफा बोहरा, रजत कावड़िया मेघनगर, रूपेश पोरवाल थांदला, संदीप कानूनगो, अशोक सकलेचा, भारत बाबेल, प्रदीप शर्मा, पूर्वेश कटारिया,टीनू गादिया, मनोज बाबेल,निलेश हरसोला, संदेश सेठिया आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।