झाबुआ के काॅलेज मार्ग स्थित खोड़ियार माता मंदिर पर खोड़ियार माता रानी का जन्मोत्सव मनाया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.53.23 AM

 

महाआरती एवं महाप्रसादी (भंडारे) का हुआ आयोजन
दिनभर मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की रहीं आवाजाही

झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन श्री खोड़ियार माता मंदिर में 29 जनवरी, रविवार को माता रानी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम किए गए। जिसमें प्रातःकाल खोड़ियार माताजी, भैरवजी एवं अन्य प्रतिमाओं का श्रृंगार बाद दोपहर 1 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। बाद मंदिर परिसर में सभी के लिए भंडारा (प्रसादी) की व्यवस्था की गई।WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.53.22 AM
जानकारी देते हुए विरेन्द्रसिंह चैहान ‘वीरूभाई’ ने बताया कि सभी आयोजन श्री खोड़ियार माता मंदिर समिति एवं धर्म रक्षा दल उमा वाहिनी की ओर से किए गए। प्रतिवर्ष मातारानी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष मंदिर में जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण का कार्य जारी है। प्रातःकाल प्रतिमाओं का श्रृंगार एवं आरती बाद दोपहर 1 बजे महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। बाद मंदिर परिसर में टेंट लगाकर भंडारे के रूप में दाल, चावल, सब्जी, पुरी, लुग्दी आदि रखी गई। भंडारा शाम करीब 6 बजे तक चला। जिसका शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चों ने आकर लाभ लिया। खोडियार माताजी की जयंती के उपलक्ष में मंदिर में भक्तों की दर्शन-पूजन के लिए भीड़ अधिक रहीं। सफल आयोजन के लिए आयोजकगणों ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment