जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाएं बेहतर बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए
जिला कटनी – शहर में चारों ओर रेलवे का क्षेत्र शामिल होने के चलते रेलवे के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हों और उसका लाभ लोगों को मिले,इसको लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे के अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में रेलवे क्षेत्र की सड़कों का सुधार कराने,मार्गों की प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त कराने,सौंदर्यीकरण, सफाई व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल,महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एरिया मैनेजर आशीष रावलानी,कलेक्टर अवि प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाएं बेहतर बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए।
बैठक में एरिया मैनेजर रावलानी ने बताया कि एनकेजे देश का बड़ा यार्ड है और वर्तमान में ओवर ब्रिज का निर्माण जारी है।जिसमें अप ट्रैक ओवर ब्रिज का निर्माण वर्ष 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा और वर्ष 2024 तक डाउन ट्रैक का कार्य पूरा होना है।निर्माण एजेंसी इरकान के अधिकारियों ने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान जहां-जहां रोड खराब हुई है,वहां पर अभी तक 700 मीटर रोड का मरम्मत का कार्य कराया गया है।विधायक जायसवाल ने सिविल लाइन में गायत्री नगर पुलिया के पहले और गायत्री नगर से लेकर एनकेजे तक के मार्ग का सुधार कराने का प्रस्ताव रखा।कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि तीन दिन के अंदर नगर निगम की टीम के साथ रेलवे संयुक्त रूप से सर्वे करे और जनवरी माह के अंत तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराया जाए।भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कैलवारा रोड मार्ग में पिलर निर्माण क्षेत्र के मार्ग का भी निरीक्षण कर मरम्मत कराने की बात रखी।नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित कब्रिस्तान पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव बैठक में रखा।बैठक में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव द्वारा स्टेशन में दिव्यांग जनों हेतु पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने की बात रखी । रेलवे क्षेत्र के कचरे का प्रबंधन नगर निगम के माध्यम से कराने पर चर्चा हुई,जिसमें कचरा बरही रोड में एकत्र करने का पार्षद मौसूफ अहमद में विरोध किया और कहा कि रेलवे अपने क्षेत्र में कचरा एकत्र करने का कार्य करे।साथ ही मुख्य रेलवे स्टेशन से वीआइपी रोड व गायत्री नगर, बाबाघाट की ओर मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।
चारों स्टेशनों को आपस में जोड़ने ब्रिज निर्माण पर चर्चा
बैठक में विधायक जायसवाल ने यात्री सुविधा को लेकर शहर के चारों स्टेशनों को ओवर ब्रिज के माध्यम से जोड़ने को लेकर चर्चा रखी।जिसमें गायत्री नगर से सिविल लाइन व मंगलनगर से झर्राटिकुरिया तक ब्रिज का निर्माण कार्य कराने का सुझाव दिया।ब्रिज निर्माण को लेकर कलेक्टर ने स्थल का सर्वे कराते हुए लागत आदि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक में पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने एनकेजे की बजरंग कालोनी के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य जनसहयोग से कराने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा मुड़वारा स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था,वाहन स्टैंड को व्यवस्थित कराने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।